Menu
blogid : 4631 postid : 1168044

R.O. से पानी लेते समय वाई प्रोडक्ट

gopal agarwal
gopal agarwal
  • 109 Posts
  • 56 Comments

प्रचलन, फैशन या आवश्यकता जो भी हो मध्यम वर्ग में आर.ओ. {रिवर्स ओसमोसिस} तकनीकी से पीने के पानी के छनन प्रक्रिया वाले सिस्टम घर दफतरों में लग रहे हैं।
इन अपरेटसों में जहाँ शुद्ध पानी कंटेनर में इकट्ठा होता है वहीं एक टयूब से “वेस्ट वाटर” बाहर गिरता है।
पानी की कमी को भूमण्डलीय समस्या समझते हुए इस वेस्ट वाटर को पेड़ों में, बाहर आंगन आदि धोने में प्रयोग हो सकता है। यदि घर में लॉन है तो यह सारा पानी भू-गर्भ रिचार्ज में काम आ जायेगा यदि कैन्डिल लगाकर इसे पुन: फिल्टर कर ले तो बर्तन व कपड़े होने के काम भी आ सकता है। पानी की कीमत भविष्य के अर्थ में समझे इसकी बूँद-बूँद बचानी है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh